‘हमारे पास बम है…’ इक्वाडोर में TV स्टूडियो में घुसे नकाबपोश बंदूकधारी, LIVE शो पर किया जंग का ऐलान
गुआयाकिल. इक्वाडोर से एक बेहद सनसनीखेज वाला वीडियो सामने आया है, जहां कुछ बंदूकधारी एक टीवी स्टूडियो में घुस गए. इन नकाबपोश बंदूकधारियों ने वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा बलों को मारने की धमकी दी.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुआयाकिल में टीसी टेलीविजन नेटवर्क के सेट में चेहरा ढके हुए कुछ लोग घुस गए और जोर से आवाज लगाई कि उनके पास बम हैं. इस दौरान लाइव टीवी पर ही गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं.
Que pena todo lo que esta pasando con los hermanos del canal tc televisión, Dios los cuide pic.twitter.com/behRNVacSz
— Emergencias Ec (@EmergenciasEc) January 9, 2024
इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने मंगलवार को देश के शक्तिशाली आपराधिक समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान का आदेश दिया था, जिसके बाद यह घटना सामने आई है.

नोबोआ सरकार ने देश में आपातकाल 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है. (AP फोटो)
देश के सबसे ताकतवर गैंग लीडर में से एक एडोल्फो मैसियास विलमर के जेल से भागने के बाद नोबोआ सरकार ने देश में आपातकाल 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है. फिटो के नाम से कुख्यात यह ताकतवर गैंग लीडर देश की सबसे ज्यादा सुरक्षा वाली जेल से भागा है.
.
Tags: World news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 07:34 IST