Rampath Yatra: राम भक्तों के लिए IRCTC का शानदार ऑफर, सिर्फ 13 हजार रुपये में करें इन तीर्थ स्थलों की यात्रा


IRCTC Tour Package: राम भक्‍तों के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) राम भक्‍तों के लिए खास पैकेज लेकर आया है. यात्रा में आप भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट और जबलपुर (भेड़ाघाट) घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप इस यात्रा में रुचि रखते हैं तो यहां जानिए इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यह पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन को होगी. इस पूरे पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति किराया 12,800 रुपये से शुरू है. इस ट्रेन टूर पैकेज की शुरुआत महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन से होगी. इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में सभी श्रद्धालुओं को सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर कोच में सीट उपलब्ध कराई जाएगी. पुणे के साथ-साथ इस ट्रेन में पर्यटक लोनावाला, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड, चालीसगांव और भुसावल स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Rampath Yatra By Bharat Gaurav Tourist Train (WZBG06)
डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट और जबलपुर (भेड़ाघाट)
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- पुणे, लोनावाला, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड, चालीसगांव और भुसावल स्टेशन
टूर की अवधि- 8 दिन/7 रात
ट्रैवल मोड- रेल
प्रस्थान की तारीख- 13 जुलाई, 2023

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: रामेश्वरम, मदुरै और केरल की करें सैर, आईआरसीटीसी लाया ये शानदार पैकेज, बस इतना है किराया

कितना लगेगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. अगर स्लीपर में सफर करते हैं तो आपको 12,800 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. अगर थर्ड एसी में सफर करते हैं तो 22,200 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. सेकेंड एसी से सफर करने पर 26,500 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Indian Railways, Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places





Source link